[Chorus]
जिया जैसे, जिया मैं तो तारे गिन-गिन
तेरी आँखों में खोया मैं सारे दिन-दिन
क्या कहूं? जिया हूँ तुझ बिन
तू ही मेरी आरज़ू, तू आखिरी तमन्ना
तेरी आँखों में है जैसा सूरज-चंदा
क्या कहूं? कैसा हूँ तुझ बिन?
[Post-Chorus]
जैसा सभी गाए यहीं
मेरा जहाँ है तू
सपने सजाये जो सभी
दिल खोल के बोल दूँ
[Chorus]
जिया जैसे, जिया मैं तो तारे गिन-गिन
तेरी आँखों में खोया मैं सारे दिन-दिन
क्या कहूं? जिया हूँ तुझ बिन
तू ही मेरी आरज़ू, तू आखिरी तमन्ना
तेरी आँखों में है जैसा सूरज-चंदा
क्या कहूं? कैसा हूँतुझ बिन?
[Instrumental-break]
[Verse 1: Nikhita Gandhi]
रंग दे, रंग दे, इस जगह को अपने रंग में रंग दे
जो कभी ना कहा, आज दिन है, वक़्त भी है, कह दे
हाल-ए-दिल फिर मैं सुनाऊँ, अपनी भी एक दास्तां
एक मैं हूँ, एक तुम हो और क्या
[Verse 2: Nikhita Gandhi]
पास होके दूर क्यूँ हम, एक अरसा है हुआ
तेरे बिन मैं अब जिया तो क्या जिया
[Chorus]
जिया जैसे, जिया मैं तो तारे गिन-गिन
तेरी आँखों में खोया मैं सारे दिन-दिन
क्या कहूं? जिया हूँ तुझ बिन
तू ही मेरी आरज़ू, तू आखिरी तमन्ना
तेरी आँखों में है जैसा सूरज-चंदा
क्या कहूं? कैसा हूँ तुझ बिन?
[Post-Chorus]
जैसा सभी गाए यहीं
मेरा जहाँ है तू
सपने सजाये जो सभी
दिल खोल के बोल दूँ