[Intro: Siyaahi]
4424 लाल activa
भाई तेरा रुकता नहीं भोपाल से लेके फिर Drive in Cinema
15 मिनिट से मैं building के नीचे lift उसकी बंद नहीं धनजी ने बोला
दिल राज़ामंद भाई भाई शांत बैठ थोड़ा
सुबह से अभी तक नारी को तरसा
[Verse: Dhanji & Siyaahi]
Ya, ya मैं वहां खड़ा मिला
हाथ में था हरा और गिला
पेड्डी के बातू पेड़े
ऊपर से पोपो का लफड़ा
तो आज पोपो का पी पी करा
देख देख के सीख सीख रहा
Wrong side में scooty भागा
फटी पड़ी चारों तरफ से
मुझको कोई रास्ता नहीं दिखता
ठुल्ले खड़े सामने किधर लू बता
खर्चा पानी नहीं है क्या लेगा बता?
Payment में लेट था पहले
आज हफ्ता देकर बंदा सेफ था
हफ्ता लेकर मैं आउट ऑफ स्टेट
Mind state मेरा लिखता
नए सड़कों पे दिखता
यहां तेरा चाचा विधायक नहीं
तो साक्ती में घूमना नहीं बावा
कलम की काफी है फायर रेट
दो second में चाली कर दूंगा
काम चल रहा है
दाम बढ़ रहा है
दाम अगर सेम तो फिर
Quantity कमन
सालो वाह्ह्ट द फक
I am just chillin with my friends
Spittin on the mic and a lil on your face
6 साल हुए still rolling in the game
बेक़ार घूमे हमें रोकता कोई नहीं देख
Mario ना तू brake
Mario जैसे मारे shrooms
खून में बत्ती जलती रहे
भलती भलती दे
बूथ में घुस के
Street पे नाम लेते सियाही-धनजी के
अनिकेत हम बहुत ही माहिर हैं
Agent को बोलदे कर दे पैसा वायर बे
शाम से 2 बंदे सीन से गायब हैं
और क्या ये सीन के लायक है?
लौंडों की यही शिकायत बिना नाम लिए डिस्स करना नहीं सिखाते
बीमा कराले फिर आ मेरे इलाके
मैं तो बीमर बिकाऊ activa के भाव पे
Rap rush करे head sativa के दाव में उनके वो cheques blue chec हो gram पे
चाहिए notes on my bed
Rolex हो हाथ में
Have crush करिए हेड
ले ले भोपाल गाम में
Pre roll बच्चे खर्चा मांगे
जबसे घर से भागे
बस करते बातें ऐसी कट्टी रातें
अपन रात को spot पे जब curfew लागे
अपना stash royal I wanna make it large
रोच कर spiral मिली चैन की सांस
Lick किया paper डाली अंदर घास
अबे बोलना क्या lighter है तेरे पास
[Outro: Siyaahi]
4424 लाल एक्टिवा
लेके फिर निकले मैं पान के गले पे lighter नहीं मिला
बट बहुत ज्यादा धनजी एक काम कर मंदिर से माचिस उठा ला