मैंने सीख लिया है जीना
तेरी यादों के बिन
अब रातें गुजरती हैं मेरी
इन तारों को गिन
मेरा कारवां मेरी मंज़िल तू
मेरी दिलकशी का साहिल तू
मेरी जन्नत है तू......मेरी जन्नत है तू......
दिल की मन्नत है तू...दिल की मन्नत है तू
तेरा नाम मेरी सांसों में
चेहरा बसा है आंखों में
चलने दो यूं ही धड़कन
बढ़ने दो दिल की तड़पन
अब रह लेता हूं जाना
तेरी बातों के बिन
अब राहें गुजरती हैं मेरी
तेरे हाथों के बिन
मेरे रूबरू बस तू ही तू
हर गुफ्तगू बस तू ही तू
आँखों की चमक बस तू ही तू
चेहरे की हसीं बस तू ही तू
मेरी जन्नत है तू......मेरी जन्नत है तू......
दिल की मन्नत है तू....दिल की मन्नत है तू