[Bharg & Moses Koul "Nikamma" के बोल]
भर्ग, उठ गया तू?
तू यहीं पड़ा है (उठ)
जवाब दे, क्या करेगा तू?
[Chorus]
निकम्मा, मैं निकम्मा
Yeah, yeah, yeah
निकम्मा, मैं निकम्मा
Yeah, yeah, yeah
[Verse 1]
सुबह उठा, मैं फ़िर दीवार यूँ घूरते सो गया
शाम बीती, पल, दो-पल में माँ बोलती है, "होश में आ
बेटा, तू क्या करता है अपना ध्यान कब रखेगा?
नहाना, खाना, काम ना करने का बहाना तू खुद बन गया
संभल भी जा, अच्छे से बात अकल में डाल
School तेरा यूँ निकल गया, college में भी फिसल गया
टूटेगा कब तेरा क़िला?
बिन नौकरी यूँ पड़ा हुआ"
सबर मेरा पूरा हुआ, सबर मेरा पूरा हुआ!
"भाग, भाग, भाग, भाग
हाँ, भाग जा फ़िर तू इससे भी अब
कब आदत तेरी बदलेगी? "कब?" सोच तो ज़रा
भाग, भाग, भाग, भाग
ज़िन्दगी नहीं wait करती, सलाम उगते sun को देती है
देख ले ज़रा"
[Pre-Chorus]
क्यूँ ना छोड़ते सब अब मेरा पीछा?
क्यूँ? जब मान चूका की अब, हाँ
[Chorus]
निकम्मा, मैं निकम्मा
Yeah, yeah, yeah
निकम्मा, मैं निकम्मा
Yeah, yeah, yeah
[Verse 2]
क्यों मुझको रोकते ये? जब करना है कुछ और दिल से
लगा दूँ अपनी जान उस में पर "हाँ" तो बोल दो सामने से
माँगते-माँगते परेशान हो गया हूँ मैं
सबके आगे हाथ जोड़ के खड़ा हूँ अब मैं
करूँगा मैं दिल की मन-मर्ज़ियाँ, चाहे कह दो मुझको
दोस्त भी साले झूठे निकले, समझते नहीं मेरे दिल को
[Bridge]
Bharg, क्या करना है? (निकम्मा मैं)
Bharg, तू कुछ करना भी चाहता है भला?
(निकम्मा तू, निकम्मा मैं)
भाई, सुधर जा, यार, please!
(निकम्मा तू, निकम्मा मैं)
कितने सालों तक ऐसे ही पड़ा रहेगा (चुप!)
(निकम्मा तू, निकम्मा मैं)
कुछ तो कर ले, भाई (चुप!)
(निकम्मा तू, निकम्मा मैं)
भाई college निकल गया, यार (चुप!)
(निकम्मा तू, निकम्मा मैं)
लड़के, नौकरी ढून्—
चुप!
[Chorus]
Yeah, yeah, yeah
निकम्मा, मैं निकम्मा
Yeah, yeah, yeah