बज रहा मृदंग है
ये अंतरिम उमंग है
मारने के बाद भी हूं जिंदा
ये ही जंग है
हे मेरे साथियों बताता हूँ मैं सब कुछ
इस बीते हुए साल मैने सबके देखे रंग हैं
मेरे पक्के दोस्त और सच्चे रिश्ते ने
बदला है नजारा और और बदले सारे ढंग हैं
लोगों ने बड़ी शिद्दत से किया था मुझे खतम
आज भी गाने गा रहा हूँ
ये देख वो भी दंग हैं
मुझसे आज जुड़ी हुई बहुत बड़ी crowd है
मैं लोगों की उम्मीदों का नही कर सकता कत्ल
आते हैं वो अपनी सारी problems लेकर
और सोचते हैं MSVA देगा सबके हल
बस अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश कर लेता हूँ
वैसे कोई नहीं जानता किसका कैसा होगा कल
लाचार, मजबूर जो आज दिखाई देता है
कल महाराजा बन जायेगा coz of their struggle
ये समाज तुझे हज़ार तरीके से नीचा दिखाने की कोशिश करेगा लेकिन तू रुकना मत क्युकी ये ही पहली सीढ़ी है जिसको तुझे पार करके अपनी मंजिल तक जाना है।
बेइज्जत, अपमानित और
जलील होना पड़ता है
बंदिशों में रहकर बदलाव
कौन लेकर आया है
हाँ बिल्कुल सही सही
तुम सुन रहे हो प्यारे
MSVA नाम
हर जगह छाया है।
कलम कमाल कर रही है
जब भी मैं हूँ लिख रहा
जमीर हुआ महंगा इतना
नोटों में ना बिक रहा।
भोंकते हैं पीठ पीछे
जितने कुत्ते मेरे
जब एक बारी पलटा मैं
तो एक भी ना दिख रहा।
भाड़ मे जाए दुनियादारी
कहके आगे बढ़ता जाऊँ
जख्म हुए हैं इतने गहरे
कब तक बोलो दर्द जताऊं।
इस दुनिया में कोई ना अपना
किसको बोलो राज बताऊँ
या तो मैं घुटनों को टेकू
या फिर खुद पर्वत बन जाऊ।
उद्देश्य मेरा अंधकार का
पूरा करना विनाश है
अग्नि से उत्पन्न हुआ मैं
परिचय मेरा प्रकाश है।
Odin Son तूफान का देवता
Thor नहीं हूँ मैं
Up का लड़का, थोड़ा सा भड़का
आपका आकाश है।
जिसका नहीं है अंदाज़ा, अंदाज़ा
नाम महाराजा महाराजा महाराजा
जिसका नहीं है अंदाज़ा, अंदाज़ा
नाम महाराजा महाराजा महाराजा