[Chorus: Amit Kumar, Unknown]
बड़े अच्छे लगते हैं
बड़े अच्छे लगते हैं, क्या
ये धरती, ये नदिया, ये रैना, और?
और तुम
बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना, और
और तुम
[Refrain: Amit Kumar]
ओ माझी रे जइयो पिया के देश
[Verse 1: Amit Kumar]
हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे
हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे
[Chorus: Amit Kumar, Unknown]
मगर सच्चे लगते हैं, ये धरती, ये नदिया, ये रैना, और?
और तुम
[Verse 2: Amit Kumar]
तुम इन सबको छोड़के कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम याद बहुत आओगी
तुम इन सबको छोड़के कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हे भी तो तुम याद बहुत आओगे
[Chorus: Amit Kumar, Unknown]
बड़े अच्छे लगते है
ये धरती, ये नदिया, ये रैना, और?
और तुम
बड़े अच्छे लगते है
[Outro: Amit Kumar, Unknown]
हमम, हमम, हममम