Oh, mister दिल, बड़ी मुश्किल में तूने आज डाला
हवा बहकी, समाँ चिकना, अजब जादू निराला
Oh, mister दिल, बड़ी मुश्किल में तूने आज डाला
हवा बहकी, समाँ चिकना, अजब जादू निराला
Oh, mister दिल
घड़ी-भर में इरादे क्यूँ बदलता है?
कभी इस पल, कभी उस पल मचलता है
घड़ी-भर में इरादे क्यूँ बदलता है?
कभी इस पल, कभी उस पल मचलता है
बड़ी मुश्किल से पहलू में तुझे हमसे सँभाला
Oh, mister दिल, बड़ी मुश्किल में तूने आज डाला
हवा बहकी, समाँ चिकना, अजब जादू निराला
Oh, mister दिल
मोहब्बत के गुलिस्ताँ में खिलेगी तू
मैं कुछ कर लूँ, किसी बुत को मिलेगी तू
मोहब्बत के गुलिस्ताँ में खिलेगी तू
मैं कुछ कर लूँ, किसी बुत को मिलेगी तू
अँधेरे में करेगी क्या मोहब्बत का उजाला
Oh, mister दिल, बड़ी मुश्किल में तूने आज डाला
हवा बहकी, समाँ चिकना, अजब जादू निराला
Oh, mister दिल
मैं तंग आई, नहीं इतना सता, mister
नहीं है तू मेरे बस में तो जा, mister
मैं तंग आई, नहीं इतना सता, mister
नहीं है तू मेरे बस में तो जा, mister
अजी, tata, मिलेंगे फिर जो क़िस्मत ने मिलाया
Oh, mister दिल, बड़ी मुश्किल में तूने आज डाला
हवा बहकी, समाँ चिकना, अजब जादू निराला
Oh, mister दिल