Video Aage Chal de Raftaar 2025 Hindu Lyrics

Escucha la música Hindu más popular de Raftaar y otros artistas en línea. Disfruta de las mejores canciones de 2025 en Musicas-Cristianas de música en línea. ¡Encuentra tu canción favorita y escúchala en cualquier momento y en cualquier lugar!

Video Aage Chal » Raftaar Letra

INICIORaftaarAage Chal

Raftaar - Aage Chal Lyrics


[Chorus]
Raftaar
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे चल"
मैं आगे चलता चला गया
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे बढ़"
मैं आगे बढ़ता चला गया (Raftaar)
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे बढ़" (आगे बढ़)

[Verse 1]
(Let me see you go)
सन १९८८, नवम्बर, १६
किसी को थी ना ख़बर ज़रा सी
के आया दुनिया में एक कलाकार
जो बनेगा star, देसी Hip-Hop की ज़ुबानी
ये ज़लज़ला तूफ़ानी, जो लब्ज़ों में सुनामी
जो लड़ गया ज़माने से, बन गया कहानी (Oah!)
हुआ सब कुछ जैसा मैंने सोचा
आधी मेहनत, आधी रहमत थी खुदा की
पाँव रहते ज़मीं पर
पर मेरी आँखें आसमाँ पे की करूँ उसे हासिल
सुना सबको, बनाया पर खुदका
सीखा नही था रुकना, तभी बना मैं काबिल
पागल हुआ जब सुना मैंने rap
किसी दोस्त की वजह से
आज उसे मेरा thank you
बना ज़रिया, कमाया भरा पेट मैंने
लोगों की पसंद में भी हुआ फिर शामिल
"क़ातिल" बुलाते मुझे यार मेरे
करा नही rap मैंने कभी बनने के लिए cool
यार-दोस्त आज भी वही जो थे दुसरी में साथ मेरे
जब Sachdeva था school
Gucci, Versace, Prada ज़रा सब पर
कभी-कभी पहनूँ मैं shirt २०० वाली
ताकी अपनी औकात और उस शुरुआत को
ग़लती से जाऊँ ना मैं भूल

[Chorus]
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे चल"
मैं आगे चलता चला गया
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे बढ़"
मैं आगे बढ़ता चला गया
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे चल"
मैं आगे चलता चला गया
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे बढ़"
मैं आगे बढ़ता चला गया

[Bridge]
(आगे-आगे चल...)
(आगे चल...)
(आगे-आगे चल...)
(वो बोले- आगे बढ़...)
(आगे बढ़...)
(आगे-आगे बढ़...)

[Verse 2]
बड़े सपने देखे रात-दिन जो
ऐसी औलाद मिली मेरे माँ-बाप को
पेट काटा अपना दिया जो था बस का
पूरा किया मेरे हर छोटे-मोटे ख्वाब को
आज तो हैं खुश कहते है "कुछ कर गया"
कैसे मैं चुकाऊँ अब उनके हिसाब को?
मिली जन्नत मुझे मरे बिना धरती पे
बेटा नही पाला, पाला एक सैलाब को
चलो बंद करता हूँ ऐसी बातें
मैंने हवा में फैला दी थोड़ी seriousness
ऐसे गाने ही करूँगा promote
खर्चूंगा यही note, चाहे views आए less
हाँ, yes, यहाँ गंध ज़्यादा बिकता है
झूठ यहाँ hit है, सच नही दिखता है
कौन hit कितना है? कैसा है? किसी को समझ नही
सबको ही वैसा ही दिखना है, जिनका है
कुछ ऐसा ही plan करो जान के
मैं सब काम नकली हूँ जड़ से मिटाने वाला
कहते हैं मुझे rap करो slow ये लो
अगली बार मैं धीरे नही गाने वाला
करूँ मन की, लो photo मेरे तन की
मुझसे ज़्यादा सनकी नही है तेरा star
वो sky high, मैं अंतरिक्ष पार
सियाही दे गवाही Kalamkaar Raftaar (Raa!)

[Chorus]
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे चल"
मैं आगे चलता चला गया
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे बढ़"
मैं आगे बढ़ता चला गया
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे चल"
मैं आगे चलता चला गया
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे बढ़"
मैं आगे बढ़ता चला गया

[Post-Chorus]
(You can't stop me)
कलम ही धरम है करनी शरम ना
जख़म-जख़म लगते मरहम ना
सकन लगन दुखती तपन ना
सगन-सगन बढ़ती रकम आ
कलम ही धरम है करनी शरम ना
जख़म-जख़म लगते मरहम ना
सकन लगन दुखती तपन ना
सगन-सगन बढ़ती रकम आ

[Outro]
वो बोले मुझे, "थोड़ा आगे चल"

Aage Chal » Raftaar Letras !!!
ANUNCIOS PUBLICITARIOS
Esta sitio web no aloja ningún tipo de archivo audio o video© Musicas-Cristianas 2025 España | Chile - Argentina - México. Todos los derechos reservados.

Escuchar músicas enlinea gratis, 2025 Escuchar Música Online, Música en Línea 2025, Música en Línea Gratis, Escuchar Música Gratis, Música Online 2025, Escuchar Música

Música 2025, Música 2025 Online, Escuchar Música Gratis 2025, Músicas 2025 Gratis, Escuchas top, Música de Moda.