बादलो में पंछी सा तू
में कही हु संग तेरे
मछली सा तू नदियों में
पानी तेरा में बन जाऊ
तुम साथ हो मेरे
हक़्क़ तेरे पे हो मेरा
बिन तेरे में रेह ना पाऊ
करलु खुदका में क्या
साथी मेरा
साथी मेरा
साथी मेरा
साथी मेरा
कश्ती सा तू
किनारा तेरा में
है सहारा तू
बेसहारा सा में
फूलो सा तू
पंखुड़ी सा गुस्सा तेरा
करू में भी क्या किस्सा बया तेरा
तुम साथ हो मेरे
हक़्क़ तेरे पे हो मेरा
बिन तेरे में रेह ना पाऊ
बन्न जाऊ में तेरा
साथी मेरा
साथी मेरा
साथी मेरा
साथी मेरा