उड़ना चाहूं
आसमान में
बादलों में
पंछी की तरह
खो ना जाऊं
इस जहान में
लगता है सूना यहां
तेरे बिना
तो तू
मेरे पास आ
तो तू
ना दूर जा
तो तू
ज़रा मुस्कुरा
तो तू
अपना बना मुझे
जो तेरा ही मैं
होके रहूं
मैं खुदको जो यूं
तेरा कहूं
सरफिरा
मैं बनके क्यूं फिरू
तेरा मैं तेरा होके रहूं
सदा
ख्वाहिशें
मिलने को मेरी
ज़ुल्फो में तेरी
मैं खो जाऊं
गीतों में
और नींदों में मेरी
कर ना सकूं बयां
तुझे कितना मैं चाहूं
अगर तुम गीत हो
मैं लफ्ज़ हो जाऊं तेरे
उड़ती पतंग बना जाऊं तो
तुम डोर बनजाना मेरे
तो उड़ता चलूं
आसमान में
बादलों में
पंछी की तरह
खो ना जाऊं
इस जहान में
लगता है सूना यहां
तेरे बिना (बिना)