[Chorus]
आइए मेहरबाँ, बैठिए जान-ए-जाँ
शौक़ से लीजिए जी इश्क़ के इम्तिहाँ
आइए मेहरबाँ, बैठिए जान-ए-जाँ
शौक़ से लीजिए जी इश्क़ के इम्तिहाँ
आइए मेहरबाँ
[Verse 1]
कैसे हो तुम नौजवाँ? कितने हसीं मेहमाँ
कैसे हो तुम नौजवाँ? कितने हसीं मेहमाँ
कैसे करूँ मैं बयाँ? दिल की नहीं है ज़ुबाँ
कैसे करूँ मैं बयाँ? दिल की नहीं है ज़ुबाँ
[Chorus]
आइए मेहरबाँ, बैठिए जान-ए-जाँ
शौक़ से लीजिए जी इश्क़ के इम्तिहाँ
आइए मेहरबाँ
[Verse 2]
देखा मचल के जिधर, बिजली गिरा दी उधर
देखा मचल के जिधर, बिजली गिरा दी उधर
किसका जला आशियाँ, बिजली को ये क्या ख़बर
किसका जला आशियाँ, बिजली को ये क्या ख़बर
[Chorus]
आइए मेहरबाँ, बैठिए जान-ए-जाँ
शौक़ से लीजिए जी इश्क़ के इम्तिहाँ
आइए मेहरबाँ, बैठिए जान-ए-जाँ
शौक़ से लीजिए जी इश्क़ के इम्तिहाँ
आइए मेहरबाँ