[AyyJeet "She Loves Me" के बोल]
[Chorus]
क्या फायदा है सजने संवरने का
क्या फायदा है उस पर मरने का
जिसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
हां उसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
क्या फायदा है सजने संवरने का
क्या फायदा है उस पर मरने का
जिसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
हां उसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
[Verse]
आज़मा चुकी हूं उसपर सब तरीके
इग्नोर करना तो कोई उस से सीखे
उसके आगे मेरे नखरे पड़े फीके
खड़ी हूं सामने पर वो है आंखे मीचे
कब तक मैं घुमू उसके आगे पीछे
काली गाड़ी उसकी जिसके काले शीशे
एक हाथ बाहर रखता पूरे शीशे नीचे
जो करता है वो उसके होने बुरे नतीजे
ना जाने कहां busy रहता है वो
जागता है रातों में, सोता कब है वो
औरों की तरह नहीं मुझे लगता है वो
जानता नहीं हाल अभी वो मेरे दिल का
[Chorus]
क्या फायदा है सजने संवरने का
क्या फायदा है उस पर मरने का
जिसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
हां उसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
क्या फायदा है सजने संवरने का
क्या फायदा है उस पर मरने का
जिसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
हां उसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
[Bridge]
सोचती हूं क्या गलती कर बैठी हूं
सोचती हूं ये किसपर मर बैठी हूं
सोचती हूं ये क्या कर बैठी हूं
तुम मेरे हो ये खुद से ही कहती हूं
सोचती हूं क्या गलती कर बैठी हूं
सोचती हूं ये किसपर मर बैठी हूं
सोचती हूं ये क्या कर बैठी हूं
तुम मेरे हो ये खुद से ही कहती हूं
[Outro]
करती रहूंगी कोशिश तुम्हे हांसिल करने की
करती रहूंगी कोशिश तुम्हे हांसिल करने की
क्यूंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
[Chorus]
क्या फायदा है सजने संवरने का
क्या फायदा है उस पर मरने का
जिसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
हां उसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
क्या फायदा है सजने संवरने का
क्या फायदा है उस पर मरने का
जिसे पता नहीं तरीका प्यार करने का
हां उसे पता नहीं तरीका प्यार करने का