[AyyJeet "Tere Dil Mein" के बोल]
[Chorus]
तुम मेरे दिल में हूं मैं तेरे दिल में
रानी मेरी तुम हो और राजा तेरा मैं
साथ जीने की और साथ मरने की
आओ ना मिलकर हम खा लें कसमें
तुम मेरे दिल में हूं मैं तेरे दिल में
रानी मेरी तुम हो और राजा तेरा मैं
साथ जीने की और साथ मरने की
आओ ना मिलकर हम खा लें कसमें
[Verse]
पार करते चलें सारी प्यार की हदें
लेते चलें जिंदगी के मजे
जीते चलें जो भी दिन हैं बचे
पता नहीं फिर और कब हम मिलें
करता है दिल मेरा तुझे चूम लूं
लेकर बाहों में थोड़ा तुझे झूम लूं
संग में तेरे ये जहां घूम लूं
तेरे बिना मैं ये आंखें मूंद लूं
अंधेरे में भी हां ढूंढ लूं तुझे
गुलाब की तरह मैं सूंघ लूं तुझे
बेइंतेहा हूं मैं चाहता तुझे
खोना नहीं, हूं मैं चाहता तुझे
[Chorus]
तुम मेरे दिल में हूं मैं तेरे दिल में
रानी मेरी तुम हो और राजा तेरा मैं
साथ जीने की और साथ मरने की
आओ ना मिलकर हम खा लें कसमें
तुम मेरे दिल में हूं मैं तेरे दिल में
रानी मेरी तुम हो और राजा तेरा मैं
साथ जीने की और साथ मरने की
आओ ना मिलकर हम खा लें कसमें
[Verse]
मेरे दिल में भरा है प्यार तेरा
सबसे अलग है तू यार मेरा
हां रखना मुझे है खयाल तेरा
सबसे अलग हूं मैं यार तेरा
रूठे तू जो मैं लूंगा मना
तू डरना नहीं संग मैं हूं ना
दिल मनाता नहीं जब तक देखूं ना
अपने लिए है तुझे मैंने चुना
हैं तुमसे ही मेरी सारी खुशीयाँ
देखे रास्ता मेरा तेरी अखियाँ
जैसे नाव का करती हैं कश्तियां
हैं कटती नहीं अब तेरे बिन रतियाँ
[Chorus]
तुम मेरे दिल में हूं मैं तेरे दिल में
रानी मेरी तुम हो और राजा तेरा मैं
साथ जीने की और साथ मरने की
आओ ना मिलकर हम खा लें कसमें
तुम मेरे दिल में हूं मैं तेरे दिल में
रानी मेरी तुम हो और राजा तेरा मैं
साथ जीने की और साथ मरने की
आओ ना मिलकर हम खा लें कसमें