[AyyJeet "Duaon Mein Naam Tera" के बोल]
Intro:
Yeah
Chorus:
रातों में तारे हम भी गिनने लगे
हम और तुम जबसे मिलने लगे
मन में ही खुद से कुछ कहने लगे
आप जबसे आकर मेरे दिल में रहने लगे
आसूं बहने लगे, तन्हा रहने लगे
गम को सहने लगे, पागल कहने लगे
डर लगता है कहीं खो ना दे हम आपको
दुवाओं में नाम तेरा लेने लगे
Verse:
अब पता चला इश्क इतना आसान नहीं
पीठ पीछे रोकर सामने हंसना आसान नहीं
तेरे दूर जाने पर सबकुछ चला जाता है मेरा (Yeah)
बस जाती मेरी जान नहीं
Chorus:
रातों में तारे हम भी गिनने लगे
हम और तुम जबसे मिलने लगे
मन में ही खुद से कुछ कहने लगे
आप जबसे आकर मेरे दिल में रहने लगे
आसूं बहने लगे, तन्हा रहने लगे
गम को सहने लगे, पागल कहने लगे
Outro:
डर लगता है कहीं खो ना दे हम आपको
दुवाओं में नाम तेरा लेने लगे