[AyyJeet "No Love" के बोल]
[Intro]
Yeah, Yeah
[Verse]
ऐसा नहीं है कि मैंने प्यार नहीं किया
ऐसा नहीं है कि मैंने दिल नही दिया
तब कुछ और था अब कुछ और हूं
खुद को मैने पूरा ही बदल दिया (Yeah, Yeah)
अब दिल टूटने का झंझट ही नहीं
अब मेरी प्यार से संगत ही नहीं
आज कल मरता हूं बस पैसों पर (Yeah)
प्यार की बची हम में रंगत ही नहीं
याद है तो हमें बस प्यार ना करना
बीती हुई बातों को याद ना करना (Yeah)
हमसे प्यार की तो बात ही ना करना
छोड़ दिया कब का लड़की पर मरना (Yeah, Yeah)
[Chorus]
प्यार प्यार सुनकर मेरे कान पक गए
प्यार देख देख कर हम थक गए
कुछ समय के लिए थे हम भटक गए
लाख लाख शुक्र है कि हम बच गए (Yeah, Yeah)
प्यार प्यार सुनकर मेरे कान पक गए
प्यार देख देख कर हम थक गए
कुछ समय के लिए थे हम भटक गए
लाख लाख शुक्र है कि हम बच गए (Aye)
[Bridge]
सच बोलूं तो मैं अब बोर हो गया
प्यार से मेरे सिर में होल हो गया
रहें हैं लोग खेल खूब जमकर
आज कल का प्यार फुटबॉल हो गया
सच बोलूं तो मैं अब बोर हो गया
प्यार से मेरे सिर में होल हो गया
रहें हैं लोग खेल खूब जमकर
आज कल का प्यार फुटबॉल हो गया (Yeah, Yeah)
[Chorus]
प्यार प्यार सुनकर मेरे कान पक गए
प्यार देख देख कर हम थक गए
कुछ समय के लिए थे हम भटक गए
लाख लाख शुक्र है कि हम बच गए (Yeah, Yeah)
प्यार प्यार सुनकर मेरे कान पक गए
प्यार देख देख कर हम थक गए
कुछ समय के लिए थे हम भटक गए
लाख लाख शुक्र है कि हम बच गए (Aye)